नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिग बॉस 19 का गेम जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घरवालों के बीच तनाव भी बढ़ता नजर आ रहा है। आनेवाले एपिसोड में घरवालों के बीच टिकट टु फिनाले टास्क की रेस देखने को मिलेगी। इस दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच जबरदस्त बहस होती नजर आएगी। वहीं, शो का एक दूसरा प्रोमो भी सामने आया है। इस प्रोमो में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट प्रणित मोरे से लड़ती नजर आ रही हैं। वहीं, प्रणित मोरे भी दोनों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।घर में हुआ नया हंगामा शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के बीच बहस हो जाती है। इस बहस में फरहाना भट्ट भी कूद पड़ती हैं। इसके बाद प्रणित मोरे फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिलती है। जियो हॉटस्टार रियलिटी के पेज पर ये प्रोमो शेयर किया गया है। इस...