नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में बसीर का चेहरा उस वक्त देखने लायक था जब सलमान खान ने उनको जमकर फटकारा। ऐसा लग रहा था कि वह बस रो ही देंगे। सलमान ने उनसे ये तक कहा कि वह शो के बारे में बाहर इतना उलटा-सीधा बोल रहे थे तो फिर फिनाले में आना ही नहीं चाहिए था। इस पर बसीर ने कहा था कि उनकी जर्नी थी इसलिए आए। सलमान ने फिर भी उनके खूब फटकारा। अब शो के बाद बसीर से सलमान वाली घटना के बारे में पूछा गया तो पढ़ें वह क्या बोले।सलमान की झिड़की पर ये बोले बसीर बसीर की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह सलमान के बारे में बोल रहे हैं। टेली मसाला से बातचीत में उनसे विनर के बारे में पूछा गया। इस पर बसीर बोले, मुझे पता नहीं पर मेरी विनर फरहाना ही है। इसके बाद बसीर से पूछा गया कि उनके फैन्स बहुत नाराज हैं कि जिस तरह से सलमान खान ने उ...