नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 07 दिसंबर को होने वाला है। आज जनता को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। ग्रैंड फिनाले में विनर का नाम जनता के सामने आने से पहले कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगी। ग्रैंड फिनाले का जो प्रोमो आया है उसपर जनता का रिएक्शन भी आ गया है। प्रोमो में लोग फरहाना की परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा इम्प्रेस नजर आ रहे हैं।फरहाना के डांस पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स फरहाना, कुनिका और नेहल के प्रोमो वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आए हैं। एक ने लिखा- कुनिका जी बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं। एक दूसरे ने लिखा- आज हमारी शेरनी (फरहाना भट्ट) ट्रॉफी उठाएगी। एक ने लिखा- जीत की हकदार फरहाना। एक ने लिखा- मेकर्स ने फरहाना का परफॉर्मेंस खराब कर दिया। हम उसे इस गाने पर सोलो डांस करते देखना...