नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- गौहर खान ने वीडियो पोस्ट बता दिया है कि उन्हें 'बिग बॉस 19' के किस कंटेस्टेंट में विनर की क्वालिटीज दिख रही हैं। उन्होंने कहा, "क्या आपने कल रात गौरव खन्ना को देखा? मुझे लगता है कि अपनी बात पर अड़े रहने और न सिर्फ अपने लिए, बल्कि सभी के लिए सही फैसला लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। मुझे उनकी पॉइंट्स सही लगे। बिग बॉस के घर में हर कोई कभी न कभी नियम तोड़ता है। तो आप कैसे तय करते हैं कि सजा का हकदार कौन है?" 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान ने आगे कहा, "रेस्ट्रिक्टेड टाइम पर सोना या पढ़ना भी नियम तोड़ना है, फिर भी कई घरवाले खुलेआम ऐसा करते हैं। ये भी तो ऑडियंस और गेम के तरफ उनकी लापरवाही को ही दिखाता है, लेकिन इसके लिए किसी को नॉमिनेट नहीं किया गया है। जब किसी को नॉमिनेट भी किया जाता है, तो आमतौर पर एक व्यक्ति या एक छोटे ...