नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर का माहौल काफी गर्म हो गया। बिग बॉस ने इस बार कैप्टेंसी के लिए एक दिलचस्प ट्विस्ट रखा। उन्होंने सारे एक्स कैप्टेंस को संचालक बनाया वहीं गौरव खन्ना और अशनूर कौर को आपस में लड़ाया। क्या बोलीं गौहर खान? यूं तो गौरव खन्ना टास्क नहीं जीते, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए। लोगों के साथ-साथ गौहर खान भी उनकी फैन बन गईं। गौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की है। गौहर ने लिखा, "टास्क हार के भी जीत गया! ये बंदा अपने ग्रुप के लिए बेहद लॉयल है। मुझे बहुत अच्छा लगा जिस तरह इसने अंदर जाकर अभिषेक और अशनूर को ओवररिएक्ट करने से रोका। इसमें असली विनर क्वालिटी है।"गौरव की तारीफ गौहर...