नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में किचन एरिया में फिल्म 'सैयारा' पर मजेदार बातचीत हुई। गौरव खन्ना काम में व्यस्त थे, तभी मृदुल तिवारी ने अचानक फिल्म 'सैयारा' का गाना "सैयारा तू तो बदला नहीं है" गुनगुनाना शुरू किया। इस पर गौरव ने कहा कि उन्होंने ये फिल्म कभी देखी ही नहीं। मृदुल ने तुरंत जवाब दिया, "अच्छी बात है।" इसके बाद बातचीत ने फिल्म के पीआर पर शिफ्ट हो गई। मृदुल ने फिल्म के पीआर का किया खुलासा गौरव ने पूछा, "लोग जो सिनेमाघरों में रो रहे थे, अपनी शर्ट फाड़ रहे थे, वो सब सच था?" मृदुल ने कहा, "कछ नहीं भाई, सब बकवास था।" अशनूर कौर भी बीच में बोलीं, "वो पूरा पीआर स्टंट था।" मृदुल ने खुलासा करते हुए कहा, "सच बताऊं तो इंस्टाग्राम वालों को कहा गया था कि थिएटर में जाकर रोना-धोना करो ताकि मूवी की हाइप बने।" उन्होंने गौरव...