नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के सदस्य गौरव खन्ना ने अपने स्ट्रगल भरे दिनों को याद किया। उन्होंने मृदुल तिवारी को बताया कि उन्होंने मुंबई में हर चीज अपने दम पर बनाई है। उन्होंने कहा कि वह जिंदगी में इतना अच्छा काम करना चाहते हैं कि लोग खुद जाकर उनके पैरेंट्स और वाइफ को बोलें कि ये बहुत अच्छा काम करता है।'मेरा एक ही लक्ष्य रहा है'- गौरव मृदुल से बात करते हुए गौरव बोले, "मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य रहा है कि कोई मेरे माता-पिता या मेरी वाइफ को जाकर बताए कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं। सोचो अगर कोई उन्हें बताए कि मैं बुरा काम कर रहा हूं, भले ही मैं पैसा कमा रहा हूं तो मेरे काम करने का क्या मतलब?"'मुझे बहुत धोखे मिले हैं, पैसों के मामले में' मुंबई के अनुभवों को याद करते हुए गौरव बोले, "मैंने हर चीज स्क्रेच से बनाई है। जब मैं यह...