नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 का गेम 10 हफ्तों बाद और ज्यादा मजेदार हो गया है। गौरव खन्ना भी अब खुलकर अपना स्टैंड लेते नजर आ रहे हैं। आज के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गौरव ने खुलकर तान्या मित्तल और नीलम की दोस्ती के पीछे की सच्चाई सबके सामने बता दी। वहीं अमाल मलिक को भी अब तान्या की दोस्ती और फिक्र झूठी लगने लगी हैं। उन्होंने तान्या पर झूठी दोस्ती का तंज कसा। इस राशन टास्क में कुनिका ने भी अश्नूर और अभिषेक के खिलाफ जाकर अपनी बात रखी।राशन टास्क में अमाल और तान्या आज राशन टास्क में अमाल मलिक ने तान्या को उनकी झूठी दोस्ती के लिए गलत ठहराया। अमाल ने तान्या से कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप एक सच्चे और अच्छे इंसान हो। इतना जो आपने प्रोपेगेंडा फैलाया है सच्चाई का, अच्छाई का मुझे बिल्कुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है। शायद मेरे साथ ...