नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना ने अशनूर कौर पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क में प्रणित मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना अपने कंधों पर लकड़ी रखकर खड़े थे और उस पर लटके कटोरे का पानी गिरने से बचा रहे थे। पहले राउंड में मालती चाहर ने फरहाना का कटोरा गिराकर उन्हें रेस से बाहर कर दिया। दूसरे राउंड में फरहाना ने प्रणित को गेम से हटा दिया। तीसरे राउंड में तान्या मित्तल ने अशनूर को बाहर कर दिया।तान्या को कैसे लगी चोट? इस पर अशनूर भड़क गईं और हारते ही उन्होंने लकड़ी तान्या की तरफ फेंक दी। तान्या ने इस पर सवाल उठाया तो अशनूर बोलीं कि उनके कंधे दर्द कर रहे थे और उन्होंने बिना देखे लकड़ी पीछे की ओर फेंक दी। लेकिन टास्क के बाद जब अशनूर, प्रणित और गौरव साथ बैठे थे, तब गौरव ने प्रणित से सा...