नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना का परफॉर्म ना करने उनके फॉलोअर्स के साथ-साथ शो के मेकर्स और बाकी खिलाड़ियों को भी खटक रहा है। शुक्रवार के एपिसोड में जब बशीर ने इस बात को लेकर गौरव खन्ना को छेड़ा तो वह भड़क गए। गौरव लगातार इस बात पर अपना डिफेंस करते नजर आए कि वह चाहे खेलें चाहे सेफ जोन में बने रहें, उसे क्या मतलब। अरमान से लेकर बाकी घरवाले भी पीठ-पीछे गौरव की चुगली करते दिखे। लेकिन बीते एपिसोड में गौरव ने यह भी बताया कि वह क्यों टास्क में परफॉर्म नहीं करते हैं।बशीर ने कर दिया सोचने पर मजबूर बिग बॉस 19 में जब पूरे दिन गौरव और बशीर की तनातनी चलती रही तो रात को 'अनुपमा' फेम एक्टर अकेले बैठकर कुछ सोचते नजर आए। नीलम उनके पास बैठी हुई थीं तो गौरव ने अपने मन में चल रही उधेड़बुन के बारे में उनसे चर्चा करने का सोच...