नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में फरहाना भट्ट ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर आपत्तिजनक बात कही। हुआ ये कि जब फरहाना तैयार होकर आईं तो गौरव खन्ना ने उन्हें देखकर शाहबाज बदेशा से कहा, 'ये टीवी नहीं करना चाहती।' शाहबाज ने पूछा, 'अच्छा, तुम फिल्में करना चाहती हो?' तो फरहाना बोलीं, 'मैंने थिएटर किया है यार।' गौरव ने पूछा, 'क्यों? थिएटर वाले टीवी नहीं करते क्या?' इस पर फरहाना ने कहा, 'मैं तो नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि अगर मैं टीवी करूं तो अपना थिएटर वाला टैलेंट बर्बाद कर दूंगी।' गौरव ने कहा, 'नहीं, बात सही है। सब अगर टीवी में आ जाएंगे तो थिएटर कौन करेगा? थिएटर अच्छा होता है।' ये सुनकर फरहाना हंसने लगीं। इसके बाद फरहाना धीरे से जाकर कुनिका सदानंद से बोलीं, 'गौरव को बात दिल पर लग गई, कुनिका जी।' शाहबाज ने पूछा, 'तुम्हें फिल्म...