नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली की वजह से 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' की शूटिंग एक दिन पहले हुई है। सामने आए अपडेट्स के मुताबिक, शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को समझाएंगे कि ये शो रिश्तों का है इसलिए कंटेस्टेंट्स को रिश्तों को अहमियत देनी चाहिए। सलमान, शहबाज बदेशा से कहेंगे कि वह रिश्तों को हल्के में न लें। इतना ही नहीं, वह उन्हें ये भी समझाएंगे कि फरहाना भट्ट के साथ उन्होंने गलत किया।अमाल के पापा की एंट्री बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक सलमान, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई के मुद्दे पर भी बात करेंगे। वह अमाल को फटकार लगाएंगे और कहेंगे कि उन्होंने नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक का मुंह दबाकर गलत किया और इसलिए अभिषेक ने ऐसा रिएक्शन दिया। इतना ही नहीं, शो पर अमाल के पिता डबू मलिक भी आएंगे। उन्हें देखकर अमाल...