नई दिल्ली, अगस्त 28 -- 'बिग बॉस 19' के आने वाले एपिसोड्स में धमाकेदार ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। ये ट्विस्ट पूरे खेल की दिशा ही बदल देगा। दरअसल, मिड-वीक एविक्शन में घरवालों ने फरहाना भट्ट को बाहर कर दिया था। लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीधे बाहर करने की बजाय सीक्रेट रूम में रखा और बाकी कंटेस्टेंट्स को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।गौरव खन्ना के सामने बड़ा दांव बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, शो में गौरव खन्ना को खेल पलटने का ऑप्शन दिया गया। बिग बॉस ने पूछा-घरवालों का हफ्तेभर का राशन चाहिए या फिर फरहाना की दोबारा एंट्री? इस मुश्किल परिस्थिति में गौरव ने दिल की सुनी और राशन की कुर्बानी देकर फरहाना की वापसी चुनी।स्टाइलिश एंट्री और सीधा वार बिग बॉस के आदेश के बाद मेन गेट खुले और फरहाना स्टाइलिश अंदाज में घ...