नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट लगातार खबरों में बने हुए हैं। हाल में हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल समेत कई कंटेस्टेंट को सच का आइना दिखाया था जिसके बाद से घरवालों का गेम बदल गया है। अब शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। पहले प्रोमो में देखा जा सकता है कि गौरव खन्ना, अमाल मलिक के खराब फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाते दिख रहे हैं। वहीं अगले प्रोमे में फरहाना भट्ट भी अमाल के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं।गौरव खन्ना ने लिया स्टैंड बिग बॉस 19 के सोमवार वाले एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क परफॉर्म किया गया था। इस टास्क में अमाल ने गौरव को खन्ना को नॉमिनेट कर ने का जो कारण दिया वो एक्टर को पसंद नहीं आया। उन्होंने अमाल से दो सही वजहें पूछी जिसका अमाल ठीक से जवाब नहीं दे पाए। वहीं अगले पार्ट में अश्नूर ...