नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- 'बिग बॉस 19' में हर सदस्य ने गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा खन्ना की तारीफ की। कुनिका सदानंद ने कहा, 'गौरव तुम जितने सीरियस हो ये उतनी मस्तीखोर है।' इस पर गौरव ने कहा, 'अब आप समझे, दो बहुत अलग-अलग लोग अटैक्ट होते हैं।' वहीं आकांक्षा के जाने के बाद फरहाना भट्ट ने गौरव से कहा, 'सबकुछ आप ही लेकर जाओगे? हैम्पर्स भी, इतनी खूबसूरत बीवी भी।' गौरव बोले, 'बिल्कुल।' फरहाना बोलीं, 'वो मुझे चाहिए।' गौरव हंसने लगे। गौरव ने पूछा, 'खूबसूरत बीवी चाहिए तेरे को?' फरहाना बोलीं, 'दोस्त की तरह चाहिए।'क्या बोलीं तान्या? वहीं आकांक्षा के जाने के बाद तान्या ने गौरव से कहा, 'मेरे दिमाग में तो भाभियों की इमेज ही बदल गई है। एकदम दिमाग ही घूम गया। हमारे यहां भाभियां.।' गौरव ने कहा, 'वो मुझे बीवी से ज्यादा गर्लफ्रेंड लगती है और मैं उसे पति से ज्...