नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा खन्ना ने 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौन और प्रणित मोरे को अपनी लव स्टोरी बताई। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह गौरव से नौ साल छोटी हैं। इतना ही नहीं, आकांक्षा ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया। उन्होंने सीधे शादी की है। इसके अलावा, आकांक्षा ने ये भी बताया कि उन्हें किस बात का अफसोस है।इस बात का है अफसोस अपनी लव स्टोरी बताते वक्त आकांक्षा ने अशनूर को बताया कि गौरव ने आज तक उन्हें प्रपोज नहीं किया है। अशूनर ये सुनकर हैरान रह गईं। अशनूर ने गौरव से कहा, 'सच में! जीके आपने मुझे निराश कर दिया।' गौरव बोले, 'आकांक्षा की निराश हैं।'कैसे हुई पहली मुलाकात? गौरव और आकांक्षा की पहली मुलाकात ऑडिशन के दौरान हुई थी। ऑडिशन के दौरान गौरव की नजर आकांक्षा पर पड़ी और वह अपना दिल हार बै...