नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिग बॉस 19 में विनर की रेस तेज होने लगी है। बसीर अली इस रेस के पक्के खिलाड़ी माने जा रहे थे लेकिन उनका एलिमिनेशन फैन्स के लिए शॉकिंग रहा। बिग बॉस फिनाले की टेंटेटिव डेट 7 दिसंबर बताई जा रही है। इस बीच कुछ ट्रेंड्स और दर्शकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इस साल का बिग बॉस कौन जीत सकता है। लाइव हिंदुस्तान ने एक पोल किया था जिसका रिजल्ट आ चुका है। जानें हमारे रीडर्स की नजर में कौन ले जा सकता है इस साल की ट्रोफी।तान्या मित्तल के मिले कितने वोट्स? लाइव हिंदुस्तान ने पोल में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, फरहाना, तान्या मित्तल और अमाल मलिक को लिया था। इसमें सबसे कम वोट्स तान्या मित्तल को मिले हैं। उन्हें सिर्फ 10 परसेंट लोगों ने वोट किया है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि तान्या इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। सलमान भी ...