नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 का पिछला हफ्ता कंटेस्टेंट के परिवार वालों के नाम रहा। कई इमोशनल पल देखने को मिले तो कुछ ने ऑडियंस को खूब हंसाया। इस बीच मालती को सपोर्ट करने पहुंचे उनके क्रिकेटर भाई दीपक चाहर ने बहन के लिए ना सिर्फ स्टैंड लिया बल्कि कुनिका को उनकी गलती का एहसास करवाया। दरअसल, पिछले हफ्ते एक एपिसोड के दौरान कुनिका ने मालती को लेस्बियन कह दिया था। ये कमेंट उनके बेटे अयान को भी सही नहीं लगा और उन्होंने घर में आने के बाद मालती से माफी मांगी थी। अब दीपक चाहर ने अपनी बहन का साथ दिया है।मालती पर लेस्बियन कमेंट पर भाई दीपक का रिएक्शन जब घरवालों से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, तो कुनिका सदानंद ने दीपक से पूछा कि क्या उन्होंने उनकी और मालती की लड़ाई देखी है। इस पर दीपक ने सीधा उस घटना का जिक्र किया जब कुनिका ने मालती को 'लेस्बियन'...