नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 का फिनाले अब सिर्फ 2 हफ्ते दूर है। ऐसे में ऑडियंस अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन फिनाले तक पहुंचना कई कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल लग रहा है। इस वीकेंड के वार में सलमान खान नॉमिनेटेड चार कंटेस्टेंट में से किसी एक को एविक्ट कर देंगे। सलमान ने जिन चार कंटेस्टेंट एविक्शन वाले टास्क में उठाया था वही सबसे कमजोर खिलाड़ी माने जा रहे हैं। ये चार खिलाड़ी फिनाले वीक से पहले शो से बेघर हो सकते हैं।क्या ये हैं बॉटम 4? दरअसल, एविक्शन से पहले सलमान, गौरव खन्ना, प्रणित, फरहाना और अश्नूर को सेफ बता देंगे। अंत में चार कंटेस्टेंट को अपनी सीट से खड़े होकर एक लाइन तक पहुंचना होगा। इस लाइन को जो क्रॉस कर जाएगा वही कंटेस्टेंट एविक्ट हो जाएगा। इन चारों में अमाल मलिक, मालती चाहर, कुनिका सदानंद और तान्य...