नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद बसीर ने मेकर्स और सलमान खान पर जमकर भड़ास निकाली है। बसीर का कहना है कि मालती और अमाल ने उनकी सेक्शुऐलिटी के बारे में बात की तो सलमान खान ने उनको क्यों नहीं टोका। बसीर ने यह भी कहा कि ऐसी गॉसिप से तो उनका तो पूरा फ्यूचर खराब हो सकता है। बसीर इस बात पर भी भड़के कि प्रणित ने कहा कि इसको अपनी बहन भी चलेगी। सलमान ने इस बात पर क्यों नहीं टोका।सलमान ने क्यों नहीं टोका बिग बॉस 19 के नौंवे वीक में हुए डबल इविक्शन में बसीर और नेहल बाहर हो चुके हैं। बाहर आने के बाद बसीर ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। पिंकविला ने बसीर से सवाल किया कि मालती और अमाल के बीच एक बातचीत हुई थी। इसमें उनकी सेक्शुऐलिटी पर सवाल उठाया गया था। क्या उन्हें इस बारे में पता है? इस पर बसीर ने जवाब दिया, 'मुझे शो से न...