नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- 'बिग बॉस 19' के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बातचीत के दौरान अक्सर किसी न किसी की पर्सनल लाइफ का खुलासा होता रहता है। लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना ने तान्या मित्तल से उनके पिता के बारे में विस्तार से पूछताछ की। इस बातचीत में अमाल मलिक भी मौजूद थे और दोनों मिलकर तान्या से उनके पिता के बिजनेस और लाइफस्टाइल के बारे में जानने की कोशिश करते नजर आए।गौरव के लगातार सवाल गौरव ने सबसे पहले तान्या से पूछा कि उनके पिता का ऑफिस कहां है और वे असल में करते क्या हैं? इस पर तान्या ने बताया कि उनके पापा के दिल्ली में कई सारे घर और ऑफिस हैं। गौरव ने थोड़ा मजाकिया लहजे में पूछा, "मिनिस्टर हैं कोई?" जिस पर तान्या मुस्कुराकर बोलीं, "पापा? पापा मिनिस्टर नहीं हैं।" तान्या ने किया इग्नोर गौरव ने पूछा, "तो वो दिल्ली में क्याें रहते हैं?" ता...