नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से वह 'बिग बॉस' के घर के अंदर गए हैं तब से ही उनके फैंस उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई हैं। आइए आपको बताते हैं कि उनके एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल कौन हैं और उनकी शादी क्यों टूटी थी।यॉट पर हुआ फिल्मी प्रपोजल अभिषेक और आकांक्षा की मुलाकात साल 2010 में एक पार्टी में हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। करीब सात साल तक डेटिंग करने के बाद अभिषेक ने आकांक्षा को बहुत फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। वह उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया लेकर गए और वहां एक यॉट पर लाइट्स, म्यूजिक और शैंपेन के बीच घुटनों पर बैठकर रिंग के साथ प्रपोज किया। View this post on Instagram A post shared by Akanksha Jindal (@akankshajindal08)...