नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही कुनिका सदानंद कई बार कंटेस्टेंट को अपनी बहू और बेटी बता चुकी हैं। ये मजाकिया बातचीत अब तो होस्ट सलमान खान को भी पसंद आने लगा है। इस वीकेंड के वार पर सलमान ने घर में कौन बनेगी कुनिका की बहू नाम का एक गेम भी शुरू कर दिया है जिसका प्रोमो ऑडियंस को पसंद आ रहा है। खास बात ये है कि इस प्रोमो में कंटेस्टेंट को कुनिका की बहू बनने के लिए परीक्षा देनी पड़ रही है।कौन बनेगी कुनिका की बहू दरअसल, हाल में बिग बॉस के घर में फैमिली वीक सेलिब्रेट होते देखा गया था। कुनिका को सपोर्ट करने उनके बेटे अयान शो में आए थे। इस दौरान कुनिका ने फरहाना और तान्या को नहीं बल्कि एक्ट्रेस अश्नूर को अपनी बहू बनाने की बात मजाकिया अंदाज में कर दी थी। वहीं एक्ट्रेस के पिता गुरमीत को उन्होंने अपना समधी बताया। अब सलमान ने कुनिका की...