नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- 'बिग बॉस 19' के बेघर होने के बाद कुनिका सदानंद ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उनके एक जवाब ने अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक का ध्यान खींचा। दरअसल, मीडिया ने कुनिका से पूछा कि क्या बिग बॉस अमाल मलिक को फेवर करते हैं और बार-बार कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें गेम में आगे कैसे बढ़ना है ये बताते हैं। इस पर कुनिका बोलीं, 'मुझे नहीं लगता है कि अमाल को फेवर किया जाता है। उसे हर वीकेंड का वार पर डांट पड़ती है। कुछ आपने देखा, कुछ आपने नहीं देखा। रही बात कन्फेशन रूम में जाने की तो अमाल का ये कहना है कि उसका म्यूजिक रिलीज होने वाला था। ऐसे में बिग बॉस में आने से एक रात पहले वह रात को डेढ़ बजे तक काम कर रहा था क्योंकि अचानक डिसाइड हुआ था कि वो बिग बॉस में जाने वाला है। तो उसने जो म्यूजिक बनाई थी वो फोलर्ड में रखकर आया था।' कुनिका न...