नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- बिग बॉस का यह हफ्ते फैमिली वीक रहा जहां सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए। इस दौरान कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल भी आए थे। घर में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद अब अयान ने अपना प्रिडिक्शन बताया है टॉप 5 फाइनलिस्ट का। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनकी मां ट्रॉफी नहीं जीतती हैं तो कौन फिर विनर बनने लायक है।टॉप 5 के लिए इनके नाम लिए अयान ने मिर्ची प्लस से बात करते हुए कहा, 'पहली ही बोल दूं मेरे लिए तो मम्मी विनर है, लेकिन आपने कहा कि मम्मी के अलावा तो मेरे हिसाब से टॉप 5 में गौरव भाई, अमाल भाई, फरहाना, तान्या मित्तल और अशनूर कौर हैं। अगर आप मॉम को ऑप्शन में नहीं रखते हैं तो, नहीं तो मां को मैं जरूर रखूंगा।'टॉप 3 इनको बोला उन्होंने यह भी बताया कि अगर कुनिका घर में नहीं होतीं तो कौन टॉप 3 में हो...