नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- प्रणित मोरे 'बिग बॉस 19' के फाइनलिस्ट बन गए हैं। रविवार के दिन 'बिग बॉस 19' का फिनाले है और प्रणित मोरे शो की ट्रॉफी जीतने की रेस में बने हुए हैं। आइए फिनाले से पहले आपको बताते हैं कि प्रणित मोरे कहां से हैं? उन्होंने कितनी पढ़ाई की है? वीर पहारिया के साथ उनका विवाद क्यों हुआ था? और कौन-कौन उन्हें सपोर्ट कर रहा है।मार्केटिंग में किया है एमबीए मुंबई के एक साधारण महाराष्ट्रीयन परिवार में पले-बढ़े प्रणित मोरे शुरुआत में पायलट बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने केजे सोमैया कॉलेज से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट से मार्केटिंग में MBA किया। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अपनी कॉमिक टाइमिंग का आइडिया लगा। हालांकि, कॉमेडी स्टेज पर जाने की बजाए उन्होंने एक ऑटोमोबाइल शोरूम में सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम किया।...