नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। रविवार के एपिसोड में सलमान खान के साथ मंच पर काजोल और जीशु सेनगुप्ता अपनी वेब सीरीज द ट्रायल सीजन 2 को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान और काजोल ने जमकर मस्ती की। वैसे हर बार शो पर आए गेस्ट की मुलाकात कंटेस्टेंट से करवाई जाती है। लेकिन इस बार काजोल और जीशु ने सिर्फ स्क्रीन पर सभी कंटेस्टेंट को देखते हुए आपस में ही बातें की। इस दौरान जब तान्या मित्तल स्क्रीन पर आई तो काजोल ने उनकी साड़ी कलेक्शन के बारे में जानने के बाद कहा कि उन्हें अब इनके टेलर का नंबर चाहिए।काजोल को चाहिए तान्या के टेलर का नंबर दरअसल, जीशु ने सलमान से कहा कि वो कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं। इस दौरान जब सभी कंटेस्टेंट को दिखाया जा रहा था तभी स्क्रीन पर तान्या मित्तल नजर आई। जीशु ने उनकी साड़ी कलेक्शन क...