नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस का ये सीजन ऑडियंस को पसंद आ रहा है। इस सीजन में नजर आ रहे कंटेस्टेंट में अपनी अलग पहचान बना ली है। कोई झूठी कहानियों से आगे बढ़ रहा है, वहीं कुछ अपनी असली पर्सनालिटी शो में दिखा रहे हैं। इस बीच घरवालों में कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं जो एक कंटेस्टेंट से दूसरे कंटेस्टेंट से चुगली करते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन इनमें से एक ऐसी कंटेस्टेंट भी है जो चुगली करने के मामले में सबसे आगे निकल गई है। ऑडियंस ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे बड़ा चुगलखोर।ये कंटेस्टेंट है सबसे बड़ा चुगलखोर शो देखने वाली ऑडियंस ने वोट्स कर घर की सबसे बड़ी चुगलखोर तान्या मित्तल को बताया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नीलम गिरी, तीसरे नंबर पर कुनिका सदानंद और चौथे नंबर पर शाहबाज बादेशा है। तान्या मित्तल को 60%, नीलम गिरी को 20%, कुनिका सदानंद को 10%, ...