नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस का 19 वां सीजन ऑडियंस फेवरिट बना हुआ है। इस सीजन ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब बताया जा रहा है टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ये शो तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस सीजन में घर में नजर आने वाले कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई वायरल हो गई थी। तान्या मित्तल अपने बड़बोले रवैए के लिए खबरों में बनी हुई हैं। कुनिका इस उम्र में गेम खेलने के लिए और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट बचकर गेम में आगे बढ़ रहे हैं। तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा शो? इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का परफॉरमेंस शुरू से ही हाई-वोल्टेज रहा है। चाहे वह घर में होने वाले तीखे झगड़े हों, प्यार भरे रिश्ते हों, या फिर चालाकी से खेले गए गेम, सभी ने ऑडियंसों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। होस्ट सलमान खान ने भी वीकें...