नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पढ़ाव तक पहुंच गया है। अगले डेढ़ हफ्ते में शो का फिनाले एपिसोड होना है। इससे पहले शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट का रीयूनियन हुआ है। शो से एविक्ट हुए अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया हाल में काम के सिलसिले में एक साथ नजर आए। फिनाले से पहले एविक्टेड कंटेस्टेंट ये मुलाकात एक पेड पार्टनरशिप के तहत हुई थी। अब सोशल मीडिया पर एविक्ट हुए इन कंटेस्टेंट की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।शो से बाहर अभिषेक और कुनिका एक साथ बिग बॉस 19 से बाहर हुए कंटेस्टेंट हाल में एक साथ नजर आए। अभिषेक और कुनिका के बीच शो में रहने के दौरान कई बार बहस देखी गई थी। लेकिन शो से बाहर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। नीलम जो इस ग्रुप का हिस्सा नहीं...