नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Bigg Boss 19 Live: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 की 24x7 लाइव फीड दर्शक ओटीटी पर देख सकते हैं। लेकिन जब एपिसोड रिलीज किया जाता है तब शो में उस दिन के खास-खास हिस्से ही दर्शकों को दिखाए जाते हैं। शो के एडिटर्स चुनते हैं कि दिन भर में हुई घटनाओं में से कौन सी टीवी पर दिखाई जाने लायक हैं। इस चुनाव में कई बार कुछ चीजें मिस भी हो जाती हैं। हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा ही हुआ जब गुड मॉर्निंग सॉन्ग पर डांस का एक वीडियो क्लिप मेकर्स ने हटा दिया।एपिसोड में नहीं दिखाया यह वीडियो बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने अपनी एक पोस्ट में एक ऐसा ही वीडियो साझा किया है जिसे 24x7 लाइव फीड में तो दर्शकों ने देखा, लेकिन एपिसोड में इसे हटा दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह गुड मॉर्निं...