नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद से पूछा, 'आप ऐसी चीज बताओ जो आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं किया हो?' कुनिका बोलीं, 'मैंने ड्रग्स कभी नहीं किए। हां, एक समय था जब मैं बहुत पीती थी। ब्रेकअप के बाद मैं इतनी फूल गई थी। फिर जब मैं जब अपने आपको डबिंग करते देखा तो एहसास हुआ कि कितना फूल गई हूं।' गौरव खन्ना ने कुनिका से पूछा, 'आपके कितने रिलेशनशिप्स में रह चुके हो?' कुनिका बोलीं, 'दो लिव-इन रिलेशनशिप्स, चार रोमांस और दो शादियां।' मृदुल ने कहा, 'जिंदगी में इतना कॉन्फिडेंट होना है।' गौरव और प्रणित मोरे ने हंसते हुए कहा, 'अरे कुछ नहीं। उन्हें हमसे ये सब्जी कटवानी थी। सब्जी कटने के बाद बोलेंगी सब झूठ बोला और मृदुल खुश भी हो गया।' कुनिका हंसने लगीं। कुनिका ने आगे कहा, 'कुल 8 रिलेशनशिप्स में रही ...