नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' का घर अब पूरी तरह से जंग का मैदान बन चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब कौन दुश्मन ये कह पाना बेहद मुश्किल है। वहीं, शो में जब से मालती चाहर की एंट्री हुई है घर का पूरा माहौल ही बदल गया है। लेकिन अब मालती को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर आपके भी पैरों तले से जमीन खिसकने वाली है। आइए जानते हैं क्या?खास मकसद से घर में भेजा गया मालती को दरअसल, बिग बॉस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने मालती चाहर को घर में एक खास मकसद से भेजा है। मेकर्स ने मालती से कहा, 'तुमको बिग बॉस के घर में जाकर तान्या मित्तल को एक्सपोज करना है और सभी घरवालों को उसके खिलाफ करना है।' ये खबर काफी शॉकिंग हैं। शायद इसी वजह से घर में आते ही...