नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- बिग बॉस 19 का दीवाली महाएपिसोड बहुत खास रहा। घरवालों को एक ऐसा टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें किन्हीं चार खिलाड़ियों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना था। लेकिन जिस कंटेस्टेंट को वो नॉमिनेट करना चाहते हैं, क्या उन्हें उसी को चुनने का मौका मिलेगा? यह उनके हाथ में नहीं था। बुधवार के एपिसोड में घरवालों को बिग बॉस ने एक ऐसा टास्क दिया जिसमें उन्हें कुछ लॉकर्स में से एक लॉकर चुनना था, उस लॉकर में जिसकी तस्वीर निकलेगी, उसमें उन्हें चुनना था कि वो उस खिलाड़ी को नॉमिनेट करेंगे या नहीं।ये चार खिलाड़ी हुए नॉमिनेट टास्क की शुरुआत गौरव खन्ना के साथ हुई। उन्होंने नेहल चुड़ास्मा को नॉमिनेट किया। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा कुछ खिलाड़ी सेफ हुए और कुछ नॉमिनेट। खेल तब तक चला जब तक कुल चार खिलाड़ी नॉमिनेट नहीं हो गए। खेल खत...