नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस शो को लेकर ऑडियंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। 'बिग बॉस 19' का घर पूरी तरह से युद्ध का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। वहीं, मालती चाहर के आने के बाद अब घर के अंदर के रिश्तों पर भी असर पड़ता दिख रह रहा है। मालती हर किसी को से पंगा लेती नजर आ रही हैं, लेकिन बीते दिनों घर के एक सदस्य से झगड़ा करना मालती को भारी पड़ गया। उसने मालती को जमकर सुनाया।इस कंटेस्टेंट से भिड़ी मालती 'बिग बॉस 19' शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी धमाकेदार है। इस प्रोमो में मालती चाहर फिर से घरवालों से लड़ती नजर आ रही हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मृदुल, मालती से कहते हैं कि मैंने अब तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले। इस पर मालती चिल्लाते हु...