नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Bigg Boss 19 Boss Meter: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड इन दिनों खबरों में छाया हुआ है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। बिग बॉस का घर एक तरफ जहां युद्ध का मैदान बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरह अब घर में बने फेक रिश्तों पर से पर्दे उठ रहे हैं। इस वीक शो का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल को जमकर लताड़ लगाते नजर आएंगे। वीकेंड के वार से पहले ही बॉस मीटर विनर का नाम सामने आ गया है। आइए जानते हैं किसके सिर सजा ये ताज?'बॉस मीटर' का खिताब ले उड़ा ये खिलाड़ी 'बिग बॉस 19' के हफ्ते के 'बॉस मीटर' का रिजल्ट सामने आ चुका है। 'बॉस मीटर' का ताज इस हफ्ते किसी और के सिर पर नहीं बल्कि मृदुल तिवारी के सिर पर सजा है। मृदुल ने घर के कई धुरंधरों को पीछे कर ये खिता...