नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- 'बिग बॉस 19' से एविक्ट होने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार ने कसम खाई है। आवेज ने साफ कहा कि अब वे कभी भी म्यूजिक कंपोजर और 'बिग बॉस 19' के सदस्य अमाल मलिक के साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शो में जो बातें अमाल ने कहीं है, वह हकीकत से बिल्कुल उलट हैं।क्यों बिगड़ी आवेज और अमाल की दोस्ती? आवेज ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'बिग बॉस 19' में अमाल ने ये बात बार-बार कही कि उन्होंने आवेज को काम दिया। जबकि सच्चाई ये है कि अक्सर अमाल ही उनसे कोलैबोरेशन के लिए आगे आते थे। आवेज बोले, "मैं अमाल का दोस्त था, मुझे नहीं पता कि वो दुश्मन कैसे बन गए। शायद उन्हें लोगों को नीचा दिखाने की आदत है। अब जो भी हो, मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगा।" उन्होंने यह भी साफ किया कि अमाल के पिता डब्बू मलिक और भाई...