नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। फैंस को उम्मीद नहीं थी कि इस हफ्ते आवेज दरबार बाहर हो जाएंगे। अब उनके एविक्शन से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आवेज का शो से एविक्ट होना कम वोट मिलने की वजह से नहीं बल्कि उनकी फैमिली ने बाहर निकलवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक शो में आवेज की एक्स गर्लफ्रेंड शुभी जोशी की एंट्री होने की खबर है। ऐसे में परिवार नहीं चाहता कि आवेज की निजी जिंदगी को टीवी पर दिखाई जाए।शुभी जोशी एक एंट्री? रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें थीं कि शो में आवेज दरबार और बसीर अली की एक्स गर्लफ्रेंड शुभी जोशी को लाया जा सकता है। जैसा पिछले सीजन में मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयेशा खान को लाया गया था। इस बारे में जब दरबार परिवार ने मेकर्स से बात की तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया ग...