नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे गौरव खन्ना को कई बार बड़े मुद्दों में चुप रहने के लिए ट्रोल किया गया है। हाल में सलमान ने कहा था कि गौरव को हर लड़ाई उअर मुद्दे की जानकारी तो चाहिए होती है लेकिन उसपर रिएक्शन नहीं देते। अब लगता है गौरव ने सलमान की इस बात को इतना सीरियस ले लिया है कि अब उनकी ही आवाज सुनाई दे रही है। नए प्रोमो में गौरव खन्ना ने कुनिका और शाहबाज की बोलती बंद कर दी।गौरव का नया रूप दरअसल, ये विवाद शुरू हुआ अभिषेक और अश्नूर की गलती से। दोनों को बिग बॉस ने कई चेतावनी दी थीं कि वो अपना माइक पहन कर बातें करें। लेकिन अभिनूर ने बिग बॉस की इस चेतावनी को इग्नोर कर दिया। बाद में बिग बॉस ने कैप्टेन मृदुल से अभिषेक और अश्नूर को नॉमिनेट करने के बारे में पूछा तो उन्होंने दोस्ती निभाते हुए दोनों को एक मौका देते हुए माफ कर दिया...