नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- बिग बॉस 19 में मालती चाहर की एंट्री के बाद घरवालों के आपसी रिश्तों पर असर पड़ा है। मालती ने आते ही घर में अपनी अलग पहचान बना ली है। दोनों ग्रुप में मालती के हाजिर जवाबी के चर्चे हैं। अमाल के मुताबिक तो बिग बॉस ने अच्छा खिलाड़ी भेजा है। अब बिग बॉस के नए प्रोमो में मालती को किचन में रोटियां बनाते देखा जा सकता है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि मालती गौरव खन्ना को चुप रहने और अपने मुद्दे में नहीं बोलने की सलाह देती है।बिग बॉस 19 का नया प्रोमो नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि नेहल, मालती से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी रोटियां बनाई है, इसके जवाब में वो कहती हैं की सालों पहले। नेहल कहती हैं कि उन्हें कोशिश करनी चाहिए अगर नहीं होगा तो वो बना देंगी। यहां मालती कहती हैं कि उन्हें रोटियां सेंकने में मदद चाहिए। लेकिन नेहल ...