नई दिल्ली, अगस्त 24 -- इंतजार खत्म हो गया है! टीवी का सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ वापस आ गया है। आज यानी 24 अगस्त के दिन शो का प्रीमियर होने वाला है। हमेशा की तरह इस बार भी शो के होस्ट और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूज करेंगे और दर्शकों को शो के बारे में बताएंगे।कब और कहां देखें? 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होगा। टीवी पर देखने वालों के लिए शो काे कलर्स चैनल पर थोड़ी देर से (रात 10:30 बजे) टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान अपने खास अंदाज और डांस से लोगों का मनोरंजन करेंगे।इस बार कौन-कौन आ सकता है नजर? मेकर्स ने शो शुरू होने से पहले कई प्रोमोज जारी किए हैं जिनमें नए कंटेस्टेंट्स के हिंट दिए गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि मशहूर कंटे...