नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- अभिषेक बजाज का घर से बेघर होना भले ही उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा था, लेकिन अशनूर कौर के फैंस को लगा कि शायद अब वो खुलकर खेलती नजर आएंगी। हालांकि अशनूर ने अपने फैंस को निराश किया और अभिषेक के एविक्शन के बाद वो घर में कुछ खास कमाल करती नहीं दिखीं। ऐसे में फिनाले वीक से ठीक पहले अशनूर कौर भी घर से बाहर हो चुकी हैं। अशनूर का उनके परिवार ने घर पर ग्रैंड वेलकम किया और अब इसकी क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल है।अशनूर कौर का घर पर ग्रैंड वेलकम अशनूर कौर जब इतने दिनों बाद पहली बार अपने घर पहुंचीं तो दरवाजे पर उनका स्वागत किसी और ने नहीं बल्कि उनके लाडले डॉगी ने किया। अशनूर को देखकर जहां उनका डॉगी बहुत खुश था, वहीं वह खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। अशनूर वहीं फ्लोर पर बैठ गईं और बहुत देर तक अपने डॉगी के साथ खेलती रह...