नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर कौन के पापा घर में आए। जब उनकी एंट्री हुई तब बिग बॉस ने सारे घरवालों को फ्रीज कर दिया और फिर अशनूर को रिलीज किया। अशनूर ने अपने पिता को गले लगाया और फूट-फूटकर रोने लगी। इसके बाद अशनूर अपने पिता को सारे कंटेस्टेंट्स के पास लेकर गई। जब अशनूर ने अपने पिता को गौरव से मिलवाया तब उन्होंने कहा, 'हां, द सुपरस्टार।' इसके बाद जब बिग बॉस ने सबको रिलीज किया तब गौरव, अशनूर के पिता से मिलने गए। अशनूर के पिता ने गौरव से कहा, 'हाय! कैसे हो सुपरस्टार।' ये सुनते ही फरहाना ने शहबाज के कान में कहा, 'फालतू में ही मैंने इससे लड़ाई कर ली। अब सब आकर इसे सुपरस्टार-सुपरस्टार कह रहे हैं।' तान्या मित्तल ने भी अशनूर के पिता से माफी मांगी। तान्या ने कहा, 'क्या आपके पैर छू सकती हूं?' अशनूर के पिता ने कहा, ...