नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अमाल मलिक और मालती चाहर ने बात की। अमाल ने मालती से कहा, 'जब सीक्रेट रूम से वापस आई नेहल तो उसका एक ही एजेंडा था कि वो कैसे मेरी और तान्या की दोस्ती तोड़े।' इस पर मालती ने पूछा, 'ऐसा एजेंडा क्यों था उसका?' अमाल ने कहा, 'उसको पसंद नहीं था कि तान्या को सपोर्ट मिले।' मालती बोलीं, 'उसे पसंद नहीं था कि तान्या को सपोर्ट मिले?' अमाल का खुलासा अमाल ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, 'हां! मेरी तरफ से।' मालती ने पूछा, 'ये सब किसने कहा तुमसे?' अमाल बोले, 'बसीर। बसीर और नेहल की दोस्ती शो के लिए है। डिसाइन्ड है। उन्हें दिखना है। बसीर ऐसा ही खेलता है। उसे पार्टनर चाहिए होता है। बसीर ज्यादा इन्वेस्टेड है, नेहल की तुलना में।' मालती बोली, 'दोनों हैं।' अमाल ने कहा, 'नहीं! बसीर ज्यादा है।...