नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- 'बिग बॉस 19' के शहबाज बदेशा, अमाल मलिक से खफा हो गए हैं। शहबाज ने अमाल से कुछ नहीं कहा। वह गौरव के पास गए और बोले, "मैंने अमाल को बोला कान भर रहा है कोई? तो कहता, 'लाइन क्रॉस मत कर।' मैंने कहा, 'अच्छा! तुम करो तो ठीक। मैं करूं तो लाइन क्रॉस।' मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि हो क्या रहा है।" गौरव ने कहा, "सबको बहुत दिन से दिख रहा है।" शहबाज बोले, "अच्छी बात है। मुझे बोला भी गया है न कि अकेले खेले, अब मैं अकेले खेलूंगा और दूसरी बात दिख भी रहा है साफ-साफ।" शहबाज ने आगे कहा, "अभी अंदर अमाल ने कहा, टिकट टू फिनाले मिल जाए तो दे सकते हैं किसी को? मैंने कहा, किसको देनी है? फरहाना को? तो कहता, हां। क्योंकि मुझे लगता है कि वो आगे नहीं जा पाएगी जैसी उसकी हरकतें हैं।" गौरव ने कहा, "किसके लिए तुने कैप्टेंसी में इतना किया? हमें तो बहु...