नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल और अमाल मलिक की वापस से दोस्ती हो गई है। लाइवफीड के मुताबिक, अमाल, तान्या से बात करते हैं। वह गलतफहमी दूर करने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, तान्या के फैशन सेंस और गेम की तारीफ भी करते हैं। जी हां, गार्डन एरिया में बैठकर अमाल, तान्या से कहते हैं, 'वीडियो में जो दिखाया गया कि तुमने मुझे गालियां दी हैं, देख मैंने तो तुझे कभी गाली भी नहीं दी, लेकिन तुने कहा कि अमाल ऐसा है वो मुझे बुरा लगा।' अमाल ने आगे कहा, 'मैं बस चीजें क्लियर कर रहा हूं। अगर मैं ऑडियंस की तरह देखूं तो तुने जो ये स्टाइल पकड़ा, बाकी सबका नॉर्मल फैशन स्टाइल है। मैं उनके स्टाइल को खराब नहीं बोल रहा हूं, लेकिन उनका स्टाइल नॉर्मल है। तेरा अलग है। इंडियन और संस्कारी। तू इस शो की जान है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। मै...