नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और अमाल मलिक घर के अंदर लड़ रहे हैं। वहीं उनके परिवार वाले बाहर लड़ रहे हैं। खबर आ रही है कि फरहाना भट्ट के परिवार ने अमाल मलिक की आंटी रौशन गैरी भिंदर, यूट्यूब चैनल फिफाफूज और यूट्यूब इंडिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। दरअसल, रौशन गैरी भिंदर ने फिफाफूज को दिए इंटरव्यू में फरहाना को 'आतंकवादी' कहकर संबोधित किया था। फरहाना के परिवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि इस वीडियो में झूठे, भड़काऊ और छवि खराब करने वाले आरोप लगाए गए हैं। परिवार ने कहा कि वे इन आरोपों का जवाब कानूनी और सम्मानजनक तरीके से देंगे, साथ ही मीडिया और जनता से अपील की कि ऐसे फेक और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को शेयर न करें। शिकायत में 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है। साथ ही विवादित वीडिय...