नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बॉलीवुड के मशहूर मलिक परिवार ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं। लेकिन इस परिवार की कहानी सिर्फ सफलता तक सीमित नहीं है। इसमें कड़वाहट और धोखे की दास्तान भी शामिल है। 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बसीर अली से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनके पिता को अपने ही भाई के हाथों धोखा मिला था। अमाल ने बताया कि इस घटना ने उनके पिता को अंदर तक तोड़ दिया और इसी वजह से वे हमेशा चाहते रहे कि उनके बेटे अमाल और अरमान अपनी अलग-अलग पहचान बनाएं। अमाल ने बसीर से बातचीत में कहा, "मलिक लेगेसी की शुरुआत सरदार मलिक (मेरे दादाजी) से हुई थी, लेकिन उसे आगे बढ़ाया अनु मलिक ने। जिस साल मैंने 'सूरज डूबा है' किया, उसी साल उन्होंने 'मोह मोह के धागे' बनाया। यानी टैलेंट दोनों तरफ बहुत है। लेकिन मुझे असली चोट तब लगी जब मैंने अपने पापा को...