नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। शो की शुरुआत में घरवालों को लगा नहीं था कि प्रणित शो में इतना लंबा सागर तय कर लेंगे। प्रणित अपना गेम खेलने के स्टैंडअप कॉमेडी भी कर रहे हैं। कल के एपिसोड में प्रणित ने तान्या के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनने के बाद नीलम को तो यकीन ही नहीं हुआ। वहीं अमाल ने ट्रॉफी लेने से तक इनकार दियातान्या का सवाल प्रणित ने बताया कि तान्या ने उनसे कहा था कि वो अमाल से सवाल पूछे कि उसे बिग बॉस की ट्रॉफी आज ही दे देंगे लेकिन शो में जितनी भी लड़कियां उन्हें उनमें से किसी एक को किस करना होगा। इसके जवाब में नीलम कहती हैं कि तान्या ऐसा बोल ही नहीं सकती। प्रणित ने कहा वो स्टैंडअप करना छोड़ देंगे अगर वो झूठ बोल रहे होंगे। इसके जवाब में अमा...