नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bigg Boss 19: टीवी का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा। शो पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाया। वहीं, सलमान खान एक तरफ जहां कई कंटेस्टेंट के गेम पर सवाल उठाए तो कईयों की तारीफ की। इन सबके बीच तान्या मित्तल अपनी बातों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में तान्या का एक नया प्रोमो सामने आया, जिसमें वो एक बार फिर से अमाल मलिक को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिख रही हैं।अमाल को भाई मानती... 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल बात करती दिख रही हैं। फरहाना, तान्या को समझाती नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, 'अमाल से भी बाहर दुनिया है। मुझे नहीं लगता तू कल से पहले अमाल को भाई मानती थी।' इस पर तान...